सूर्यकुमार यादव को क्यों मिल रहा मौका? क्या तीसरे वनडे में खेल पाएंगे, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इनदिनों फैंस के निशाने पर हैं. ये वही सूर्या हैं जो टी20 में तो धमाल मचाए हुए हैं लेकिन वनडे में अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिला है. लेकिन सूर्या लगातार दो वनडे में फ्लॉप रहे. वह पहली गेंद पर विकेट गंवा रहे हैं. दोनों बार मिचेल स्टार्क ने इनस्विंग गेंद पर सूर्या को विकेट के आगे फंसाया. सोशल मीडिया पर लोग सूर्यकुमार यादव की जगह अब संजू सैमसन को टीम में मौका देने की बात कह रहे हैं. हालांकि इस मुश्किल समय में सूर्या को कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सूर्या क्षमतवान खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम मैनेजमेंट मौका देगा. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ हमें नहीं पता कि श्रेयस अय्यर की कब वापसी होगी. उनकी जगह खाली है तो हम सूर्यकुमार को ही खिलाएंगे. उन्होंने व्हाइट बॉल की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है उसे मौके मिलेंगे.’ सूर्यकुमार मुंबई और विशाखापत्तनम वनडे में पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे.
‘कम से कम 10 मैचों में मौके दिए जाने की जरूरत है’
बकौल रोहित शर्मा, ‘ उसे यह बात अच्छी तरह पता है कि वनडे में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं पहले भी कह चुका हूं कि क्षमतावान खिालड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं मिले. हां, वह सीरीज के पिछले दो मैचों में जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्हें लगातार बैक किए जाने की जरूरत है. लगभग 10 मैचों में जिससे की वह ज्यादा सहज महसूस कर सकें. श्रेयस की जगह अभी कोई नहीं है. ऐसे में हम उसपर भरोसा कर सकते हैं.
16 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं
सूर्यकुमार वनडे में पिछली 16 पारियों से कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 34 रन रहा है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. भारतीय टीम को विशाखापत्तनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मात दी. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला जाएगा.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें